Wednesday 17 February 2016

भारतीय कंपनी ने बनाया 251 रुपये का स्‍मार्टफोन, डुअल सिम और कैमरे समेत जबरदस्‍त फीचर्स है लैस

भारतीय कंपनी ने बनाया 251 रुपये का स्‍मार्टफोन, डुअल सिम और कैमरे समेत जबरदस्‍त फीचर्स है लैस
Feb 17, 2016, 10:29 IST जनसत्ता

दुनिया का सबसे सस्‍ता स्‍मार्टफोन फ्रीडम 251बुधवार को लॉन्‍च होगा। रिंगिंग बेल्‍स कंपनी द्वारा निर्मित इस फोन को केन्‍द्र रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर शाम सात बजे लॉन्‍च करेंगे। इस फोन की कीमत 251 रुपये होगी। इस समय बाजार में सबसे सस्ते स्मार्टफोन की कीमत 1500 रुपए के आसपास है। ऐसे में यह फोन अन्य फोन कंपनियों के लिए परेशानी का कारण बन सकता है। आगे की स्‍लाइड में जानिए इस फोन की खूबियों के बारे में:

फ्रीडम 251 स्‍मार्टफोन 3जी सपोर्ट करता है।

यह डुअल सिम है और एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है। फोन के साथ एक साल की वारंटी भी आ रही है। फोन की स्‍क्रीन 4 इंच की है जो WVGA IPS को सपोर्ट करती है। (Photo source: freedom251.com)

साथ ही 1450 एमएएच की पावर वाली बैटरी है। कंपनी का दावा है कि देशभर में उसके 650 से ज्‍यादा सर्विस सेंटर हैं। वाट्सएप, फेसबुक, यूट्यूब और काफी एप पहले से इंस्‍टॉल रहेंगी। (Photo source: freedom251.com)

फोटो खींचने के शौकीनों के लिए इसमें फ्रंट और बैक दोनों कैमरे हैं। फ्रंट कैमरा 0.3 जबकि बैक कैमरा 3.2 मेगापिक्‍सल से लैस है। कंपनी ने प्रधानमंत्री के मेक एन इंडिया के प्रोजेक्ट को ध्यान में रखकर यह फोन बनाया है। क ंपनी कंपनी का दावा है कि देशभर में उसके 650 से ज्‍यादा सर्विस सेंटर हैं। (Photo source: freedom251.com)

कंपनी ने मीडिया को बताया, लांचिग से पहले किये गये सभी टेस्ट सफल रहे हैं। फोन की बिक्री के लिए बुकिंग 18 फरवरी को सुबह 6 बजे से शुरु होगी जो 21 फरवरी को रात आठ बजे तक चलेगी। 30 जून तक फोन की डिलिवरी मिल जाएगी। (Photo source: freedom251.com)

फोन में 1.3 गीगाहर्टज क्‍वाडकोर प्रोसेसर है। साथ ही 1जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल मैमेरी है। इंटरनल मैमरी को 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन पूरी तरह स्वदेशी है। मैन्युफैक्चरिंग से लेकर असेंबलिंग तक भारत में ही हुआ है। (Photo source: freedom251.com)

1 comment:

  1. Do you need to increase your credit score?
    Do you intend to upgrade your school grade?
    Do you want to hack your cheating spouse Email, whatsapp, Facebook, instagram or any social network?
    Do you need any information concerning any database.
    Do you need to retrieve deleted files?
    Do you need to clear your criminal records or DMV?
    Do you want to remove any site or link from any blog?
    you should contact this hacker, he is reliable and good at the hack jobs..
    contact : cybergoldenhacker at gmail dot com

    ReplyDelete